भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुुका के गोदाम क्षेत्र के पूर्णा गांव स्थित द्रौपदी छाया कंपाउंड में एक वेयरहाउस में काम करने वाले 2 कर्मचारी निलेश सोनावणे व साकेत म्हसके के विरुद्ध गोदाम के मैनेजर ने 5 लाख 42 हजार 490 रूपये कीमत का धागा(यार्न) चोरी कर बेचने का मामला दर्ज कराया है। गोदाम मैनेजर विनोद अग्रवाल की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक संजय गवले कर रहे हैं।
भिवंडी। तालुुका के गोदाम क्षेत्र के पूर्णा गांव स्थित द्रौपदी छाया कंपाउंड में एक वेयरहाउस में काम करने वाले 2 कर्मचारी निलेश सोनावणे व साकेत म्हसके के विरुद्ध गोदाम के मैनेजर ने 5 लाख 42 हजार 490 रूपये कीमत का धागा(यार्न) चोरी कर बेचने का मामला दर्ज कराया है। गोदाम मैनेजर विनोद अग्रवाल की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक संजय गवले कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook