Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन। शहर के रावजी नगर क्षेत्र स्थित लक्ष्मी होटल के पास सार्वजनिक रोड पर एक दूसरे की गर्दन पककर लातघूंसों से मारपीट करते हुए सार्वजनिक शांतता भंग करने के प्रकरण में पुलिस ने तीनों के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई की है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्माईल पापा शेख ( ४५) ,शिवाजी रामबाहरे यादव ( ३९ ) व सूरजकुमार लालजी यादव यह तीनों सार्वजनिक रोड पर धिंगामस्ती करते हुए एकदूसरे की गर्दन पकडकर गाली-गलौज कर सार्वजनिक शांतता भंग किया है। उक्त तीनों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसे पुउनि.रोहन गोंजारी ने गिरफ्तार कर लिया है।


Post a Comment

Blogger