भिवंडी। शहर के नागरिकों को विविध समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जन प्रतिनिध व नगरसेवक से शिकायत करने के बावजूद नागरी समस्याओं का दुर्लक्ष किया जाा रहा है। इसलिए वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा नागरी समस्यााओंका समाधान करने के लिए कदम आगे बढ़ाने का निर्णय वरिष्ठ नागरिक संघ की आयोजित विशेष बैठक में लिया गया है। उक्त प्रकार की जानकारी वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष गजानन केणे ने दी है। शहर के आदर्श पार्क स्थित वरिष्ठ नागरिक संघ के वर्धापन दिवस के अवसर पर समाज कार्य में भाग लेेते हुए नागरिकों की सहायता करने समाज सेवक व पत्रकार का गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में व्यासपीठ पर संघ के अध्यक्ष गजानन केणे, पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार मुंढे ,गीता केणे ,जयंत सोनटक्के ,श्रीपत तांबे ,चंद्रकांत पाटिल,सदानंद पिंपले ,पत्रकार रतनकुमार तेजे ,शरद भसाले ,दौलत घरत ,पंढरीनाथ कुंभार आदि मान्यवर उपस्थित थे .शासन ने वरिष्ठ नागरिकोंके लिए विविध योजना की घोषणा की है।जिसका लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र निकालकर लेना आवश्यक है जिससे रेल्वे ,एसटी बस सेवा,आरोग्य सुविधा आदि विविध योजनाओं का लाभ लेसकते हैं। इसलिए संघ सदस्य सहित वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करेगी.उक्त अवसर पर पूर्व तहसीलदार एल.आर.पातकर सहित विविध पत्रकाारों का सत्कार किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook