Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। लकड़ी का प्रकार कर एक अज्ञात युवक की हत्या कर उसकी लाष को अदलहाट क्षेत्र रैपुरियां गांव स्थित गंगा नहर के समीप फेंक कर फरार हो गए। मौके पर खून से सना लकड़ी का डंडा भी मिला है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी लकड़ी के डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई है। अदलहाटा थाना क्षेत्र के रैपुरियां गांव के पास गंगा नहर के समीप सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो एक युवकी लाष पड़ी हुई थी। युवक की हत्या की लाष मिलने की खबर फैलते ही आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे। कुछ ही देर में अदलहाट पुलिस भी पहुंच गई थी। जिसने लाष को कब्जे में लेने के साथ आसपास का निरीक्षण किया तो मौके पर एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। आषंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के साथ हत्यारों ने उसके मोबाइल को कूंच का तोड़ देने के साथ उसका सिम निकाल लिया। ताकि पहचान न होने पाये। समाचार भेजे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। अल सुबह युवक की हत्या कर लाष मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

Blogger