भिवंडी।चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर तीन छोटे बच्चों का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला शहर के दीवांशाह दर्गाह स्थित सोमवार सायंकाल घटित हुआ है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगा हुसेन अकबर सैय्यद ( ४३ निवासी .समरूबाग ) नामक अपहरणकर्ता ने दीवांशाह दर्गाह परिसर से घर के सामने खेल रहे शिफाबानो (७), ओजैफ (५) व मोईस (४) इन तीनों बच्चों को चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है।उक्त बच्चों को लेकर अपहरणकर्ता आगा हुसेन टावरे स्टेडियम परिसर से जा रहा था कि उसे देखते हुए नागरिकों को शंका हुई। और उन्होंने रोककर बच्चों के संदर्भ में पूछताछ की तो बच्चे मेरे हैं ऐसा बताया। परंतु चब बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने अपने पिता का नाम अलग अलग बताया। उक्त समय तक अभिभावकों ने लापता बच्चों की तलाश शुरु कर दिया था।उसी समय नागरिकों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और बच्चों को सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में ले लिया। इसकी जानकारी मिलते ही अभिभावक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर राहत की सांस ली। उसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने अपहरणकर्ता आगा हुसेन अकबर सैय्यद को पकड़कर मारपीटा और पुलिस के हवाले किया। भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि.वी.एम.खिलारे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook