Ads (728x90)

भिवंडी। तालुुका के तीन ग्रामपंचायत में सार्वजनिक चुनाव में भाजपा का वर्चस्व कायम है  भाजपा के सामने काँग्रेस ,राष्ट्रवादी कॉंग्रेस व शिवसेना की हवा निकल गई है .३ ग्रामपंचायत  व बारह ग्रामपंचायत में उप चुनाव में रविवार को मतदान  हुआ था। जिसकी मतगणना सोमवार को तहसील कार्यालय के पुलिस संकुल में की गई है।उक्त चुनाव में  नांदीठणे ग्रामपंचायत सरपंच पद पर अनिल किसन जाधव ने ४६३ मत प्राप्त कर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के उम्मीदवार जयश्री जयराम भोईर (२०५ मत ) से पराजित किया। तथा संजय वालंज ,मनिषा जाधव ,सुजाता शेलार ,सुनिल जाधव, नियती भोईर, कपिल सुतार आदि उम्मीदवारों ने भारी मतों से  विजय प्राप्त कर राष्ट्रवादी पॅनल को पराजित किया है। मोरणी ग्रामपंचायत के सरपंच पद सहित अन्य दो वार्ड में नागरिकों का मागास प्रवर्ग (ओबीसी )  आरक्षित प्रवर्ग पर उम्मीदवार न होने के कारण यहां सरपंच व दो सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ है, परंतु भाजपा पुरस्कृत ग्रामविकास पॅनल के श्रीकांत शिंदे ,सुनिता शिंदे ,पांडुरंग शिंदे ,राजश्री शिंदे ,वैशाली शिंदे इन उम्मीदवारों ने शिवसेना उम्मीदवारों को पराजित कर भाजपा की सत्ता स्थापित की है। तथा बहुचर्चित खोणी ,खाडीपार ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर भाजपा के समर्थन से  नाजमीन अल्ताफ शेख ने ५ हजार १४५ मत प्राप्त कर काँग्रेस ,शिवसेना ,राष्ट्रवादी काँग्रेस आघाडी की रेवती नामदेव शास्त्री को ( २ हजार १२१ मत ) से पराजित कर दिया है।उक्त ग्रामपंचायत में पूर्ण रूप से बाली फॅक्टर चलने के कारण उनके पॅनल के सउद अबुल जैस शेख ,मुमताज शेख ,अफसाना शेख ,जवाहर कमल मंडल ,मेघा उत्तम म्हात्रे ,रहमत नवाब बेग ,शाहनवाज इम्तियाज कुरैशी ,सुनंदा संतोष मुकादम ,हिना मेहबूब पटेल ,सगीर शेख ,अब्दुल रहेमान खान ,रजियाबानो शेख ,इम्रान उस्मान शेख ,शानू रब्बी अंसारी आदि उम्मीदवार  विजयी हुए हैं।उक्त ग्रामपंचायत के खोणी गांव के वार्ड क्र.५ में संदेश चंद्रकांत पाटिल ,मोहन पांडुरंग बागल ,कोमल किशोर शिंगोले आदि की इससे पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। तालुका के ग्रामपंचायत क्षेत्रों में भाजपा के सांसद व ठाणे विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा अनेक विकास काम पूर्ण किए गए हैं। उक्त गांव के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा द्वारा सतत प्रयत्न किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों द्वारा भारी प्रतिसाद मिला है। भाजपा को काँग्रेस ,राष्ट्रवादी कॉंग्रेस ,शिवसेना आदि पार्टियों ने चुनौती दी थी, इसलिए यह चुनाव चुनौती पूर्ण था। परंतु तीन ग्रामपंचायत व १२ ग्रामपंचायत के उपचुनाव में आठ स्थानों पर भाजपा भारी मतों से विजयी हुई है जिससे विरोधी पक्ष के होस उडे हुए हैं। ग्रामपंचायत चुनाव में मतदारों ने भाजपा शासन प्रणाली को स्वीकार किया है जिसपर सांसद कपिल पाटिल ,विधायक महेश चौघुले , भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,जि.प.सदस्य अशोक घरत ,कैलास (देवा ) जाधव ,तालुकाध्यक्ष पी. के. म्हात्रे ,भाजयुमो तालुकाध्यक्ष निलेश गुरव,जिला उपाध्यक्ष शांताराम पाटिल,बलीराम शिंदे,दशरथ (गुरुजी ) पाटिल,सभापती रविना जाधव आदि ने मतदारों के प्रति आभार व्यक्त किया है।   
Attachments area

Post a Comment

Blogger