रोसङा : थाना क्षेत्र के पुरानी भीरहा स्थित हनुमान नगर चौक पर आज सुबह 7:30 बजे रोसरा से दुधपुरा की ओर आ रही एक बोलेरो ने 50 वर्षीय महिला को ठोकर मार कर भाग गया। पीड़ित रामरती देवी की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला सड़क को पार कर दुकान सामान लेने आ रही थी। इसी बीच रोसरा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बगैर सिटी दिए हुए उस महिला के नजदीक आए और ठोकर मार कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने रोकने की प्रयास किया और कुछ लोग मोटरसाइकिल से उस गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह गाड़ी लोगों को धक्का देने की धमकी दिखा भाग गए। लगभग चार-पांच घंटे तक हनुमान नगर रोसरा दुधपुरा पथ को जाम कर रखा । 11:00 बजे रोसरा थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ने स्थल का जायजा ले पीङित के वारिस को सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दें सड़क जाम को चालू करवाया । स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम में पूर्ण रुप से सहयोग दिया गया और साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से आश्वासन मिला सरकारी मुआवजा की भी प्रस्ताव रखी गई।
Post a Comment
Blogger Facebook