थाना धनारी क्षेत्र के भिरावटी कस्बे के समीप मजार के पास तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर शादी समारोह से वापिस आ रहे किसान से एक हजार की नकदी सहित फोन और बाईक लूट ली । बताया जा रहा है कि शादी समारोह से वापिस आ रहे किसान को तीन बदमाशों ने रोक लिया । और तमंचे के बल पर किसान की नकदी बाईक और फोन लूट लिया । विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट की । लिंक मार्ग पर हुयी लूट से क्षेत्र में हडकंप मच गया । वहीं रात्रि में लगने वाली पुलिस गश्त पर सवालिया निशान उठ खडा हुआ है ।
Post a Comment
Blogger Facebook