Ads (728x90)

समस्तीपुर:- जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सलाह बुजुर्ग गाँव मे दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें दोनो पक्षों के बीच दर्जनों लोगों की घ्याल होने की सुचना है। दोनों पक्षों के घ्यलों का ईलाज अलग अलग निजी क्लिनिक में किया जा रहा है।बताते चलें कि कुछ दिन पहले मनोरवा हाट गाछी में दो अलग अलग समुदाय के युवक में मारपीट की घटना घटी थी। जिसमें बीते दिन गुरुवार को मनोरवा गाँव का युवक अपने चचेरा भाई के यहाँ सलाह बुजुर्ग गाँव भोज खाने के लिए आये हुए थे। पुरानी घटना को लेकर बदला की भावना में युवक के साथ मारपीट की घटना की अंजाम दी गई। घटना को मद्देनजर देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया। आज दोपहर के समय कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा मामला को तूल देकर बड़ा घटना का रूप दे दिया। जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दुरभाष पर दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुँच कर बड़ी घटना घटने से रोक लीया। वहीँ उ० म० वी० सलाह बुजुर्ग के प्रांगण में दोनों पक्षों के 20 -20 लोगों को बुलाकर शांति व सदभावना समिति की बैठक कर, आपसी भाई चारा बनाए जाने पर सहमति बनाई गई। एवं मामला का निपटारा दोनो पक्ष स्वहर्स स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस शांति कायम रखने हेतु केम्प कर रखी है। मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार,बीडीओ कुमार शौरभ, सीओ अमृत राज भन्धु, थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, ए एस आई मनीष कुमार, राजेश कुमार, मुखिया मो० उरूज सरपंच मो० मुस्ताक, पूर्व प० स० स० बैजू सहनी, जयकुमार मुखिया, राजेन्द्र साह, कृष्णदेव राय, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger