मुम्बई, हिंदुस्तान की आवाज़, शमा ईरानी
मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में लिंक रोड पर स्थित 'बॉलरूम बाई बीसीबी' की जब लॉन्चिंग पार्टी रखी गई तो यहां पर बड़ी संख्या में फ़िल्म और टीवी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। आपको बता दें कि बेना विदा लेजीयूर प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसके मुम्बई के सबर्ब्स में कई रेस्टोरेंट है जैसे ब्लांको अँधेरी, बांद्रा और बॉम्बे कॉकटेल बार। बीसीबी ने 7000 स्क्वायर फुट का शानदार बॉलरूम अंधेरी में बॉलरूम बाई बीसीबी लांच किया है।
बेना विदा लेजीयूर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर्स जतिन मांसता, नीरव शाह, कुशल संखे, केदार शेट्टी, अनिकेत पाटिल, रोशन ठक्कर और शिममर्स एंटरटेनमेंट के दीपक बेरी को बधाई देने के लिए बहुत से सेलेब्रिटीज़ आए। उन मेहमानों में अर्शी खान, श्रद्धा दास, डीजे अकील, बिजॉय नाम्बियार, पर्थ संथान, पलाश मुच्छल, अरमान कोहली, आकाश ददलानी, पारुल गुलाटी, सुमिर एस पसरीचा, अदिति शर्मा वेद, जयति भाटिया, गरिमा जैन, सुनील पाल, अरविंद सिंह, चांदनी, सीक्रेट सुपरस्टार फेम राज अर्जुन, दिव्या चौकसी, दिव्यज्योति शर्मा, डिज़ाइनर निकहत मरियम निरुशा, स्नेहा गोगोई इत्यादि का नाम ज़िक्र के काबिल है।
बॉलरूम बाई बीसीबी में लक्ज़रियस इंटीरियरर्स है। चाहे एक्सकलुसिव डिनर हो, वेडिंग, फैशन शो, प्रोडक्ट लॉन्च, एक्ज़बिशन्स या फिर कॉरपोरेट या सोशल इवेंट हो, बॉलरूम बाई बीसीबी में हर मौके के लिए बेहतरीन सर्विस मौजूद है। खाने से लेकर शानदार इंटीरियर तक इसका लुक किसी को भी आकर्षित कर सकता है।
मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में लिंक रोड पर स्थित 'बॉलरूम बाई बीसीबी' की जब लॉन्चिंग पार्टी रखी गई तो यहां पर बड़ी संख्या में फ़िल्म और टीवी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। आपको बता दें कि बेना विदा लेजीयूर प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसके मुम्बई के सबर्ब्स में कई रेस्टोरेंट है जैसे ब्लांको अँधेरी, बांद्रा और बॉम्बे कॉकटेल बार। बीसीबी ने 7000 स्क्वायर फुट का शानदार बॉलरूम अंधेरी में बॉलरूम बाई बीसीबी लांच किया है।
बेना विदा लेजीयूर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर्स जतिन मांसता, नीरव शाह, कुशल संखे, केदार शेट्टी, अनिकेत पाटिल, रोशन ठक्कर और शिममर्स एंटरटेनमेंट के दीपक बेरी को बधाई देने के लिए बहुत से सेलेब्रिटीज़ आए। उन मेहमानों में अर्शी खान, श्रद्धा दास, डीजे अकील, बिजॉय नाम्बियार, पर्थ संथान, पलाश मुच्छल, अरमान कोहली, आकाश ददलानी, पारुल गुलाटी, सुमिर एस पसरीचा, अदिति शर्मा वेद, जयति भाटिया, गरिमा जैन, सुनील पाल, अरविंद सिंह, चांदनी, सीक्रेट सुपरस्टार फेम राज अर्जुन, दिव्या चौकसी, दिव्यज्योति शर्मा, डिज़ाइनर निकहत मरियम निरुशा, स्नेहा गोगोई इत्यादि का नाम ज़िक्र के काबिल है।
बॉलरूम बाई बीसीबी में लक्ज़रियस इंटीरियरर्स है। चाहे एक्सकलुसिव डिनर हो, वेडिंग, फैशन शो, प्रोडक्ट लॉन्च, एक्ज़बिशन्स या फिर कॉरपोरेट या सोशल इवेंट हो, बॉलरूम बाई बीसीबी में हर मौके के लिए बेहतरीन सर्विस मौजूद है। खाने से लेकर शानदार इंटीरियर तक इसका लुक किसी को भी आकर्षित कर सकता है।
Post a Comment
Blogger Facebook