भिवंडी। शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत गावठी (देशी) दारू की विक्री धडल्ले से शुरु है इसी के चलते मजदूर का दारू के नशे में मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू लल्ला ( ४८ निवासी . हनुमान टेकडी ) नामक मजदूर का गावठी दारू का सेवन करने के कारण मृत्यू हुई है ऐसी जानकारी पडोसी ने दी है। सोनू अपनी खोली में अकेला ही रहता था जिसकारण खोली का दरवाजा चार दिनों से बंद था पडोसी गौरी व्यंकटेश धोबी ने निकट जाकर देखा तो खोली से दुर्गंधी आरही है।जिसके बाद वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची दरवाजा खोला तो सोनू मृत अवस्था में मिला। उक्त मृत्यु का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
दारू के नशे मजदूर की मृत्यु
भिवंडी। शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत गावठी (देशी) दारू की विक्री धडल्ले से शुरु है इसी के चलते मजदूर का दारू के नशे में मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू लल्ला ( ४८ निवासी . हनुमान टेकडी ) नामक मजदूर का गावठी दारू का सेवन करने के कारण मृत्यू हुई है ऐसी जानकारी पडोसी ने दी है। सोनू अपनी खोली में अकेला ही रहता था जिसकारण खोली का दरवाजा चार दिनों से बंद था पडोसी गौरी व्यंकटेश धोबी ने निकट जाकर देखा तो खोली से दुर्गंधी आरही है।जिसके बाद वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची दरवाजा खोला तो सोनू मृत अवस्था में मिला। उक्त मृत्यु का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook