मिस एन्ड मिसेज ब्रांड मिथिलांचल 2018 में सुन्दरियों ने बिखेड़े जलवे, रोटरी क्लब ने आयोजित किया शहर में पहला फैशन शो
समस्तीपुर। आप ब्रान्ड हैं यह यकिन रखो, तुमसे अच्छी कोई है ही नहीं। आत्मविश्वास बढाने वाले इन शब्दों का किसी भी शो मे भागीदारी केलिए बड़ा महत्व है। जानेमाने कोरियोग्राफर नितीश चन्द्रा ने फैशन शो के दैरान प्रतिभागियों से कही। उन्होने कहा मंच हो या रैम्प सबसे पहले हमे नर्वस होने से बचना होता है। बताते चलें कि शहर के मोहनपुर स्थित यूएन पैलेस में मिस एन्ड मिसेज ब्रान्ड मिथिलांचल 2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिर्फ समस्तीपुर ही नही दरभंगा, मधुबनी से भी सुन्दरियाँ अपने सूझ और सौन्दर्य का जलवा बिखेरने युएन पैलेस की रौनक बढा रही थी। यूँ तो यह शहर में इस तरह का पहला आयोजन था। मगर इस फैशन शो को देख कर नही लगा कि शहर समस्तीपुर इससे अनभिज्ञ है। मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान के बाद रोटरी समस्तीपुर सिटी के अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, एवं आगत अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम को दिशा दी। सचिव डॉ अमृता, ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन किया। शॉल व पाग व शब्द पुष्प से अतिथियों का स्वागत करने के बाद मुख्य अतिथि चंद्रा ने प्रतिभागियों को जरूरी निर्देश व टिप्स दिये। मौके पर निदेशक प्रो मुकुंद कुमार, डॉ0रंजना, प्रदीप कुमार झा, एके मधु, ब्रजेश कुमार चुन्नू, सपना पांडे, डॉ0 कनुप्रिया, नीती कुमारी, डॉ0 ओपी शर्मा, केशव कुमार, ब्रजेश कुमार चुन्नू, डॉ0 अभिलषा सिंह, डॉ0 रति रमण झा, निरु कुमारी, निर्मला शर्मा, डॉ जी सी कर्ण, डॉ0 सी सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर। आप ब्रान्ड हैं यह यकिन रखो, तुमसे अच्छी कोई है ही नहीं। आत्मविश्वास बढाने वाले इन शब्दों का किसी भी शो मे भागीदारी केलिए बड़ा महत्व है। जानेमाने कोरियोग्राफर नितीश चन्द्रा ने फैशन शो के दैरान प्रतिभागियों से कही। उन्होने कहा मंच हो या रैम्प सबसे पहले हमे नर्वस होने से बचना होता है। बताते चलें कि शहर के मोहनपुर स्थित यूएन पैलेस में मिस एन्ड मिसेज ब्रान्ड मिथिलांचल 2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिर्फ समस्तीपुर ही नही दरभंगा, मधुबनी से भी सुन्दरियाँ अपने सूझ और सौन्दर्य का जलवा बिखेरने युएन पैलेस की रौनक बढा रही थी। यूँ तो यह शहर में इस तरह का पहला आयोजन था। मगर इस फैशन शो को देख कर नही लगा कि शहर समस्तीपुर इससे अनभिज्ञ है। मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान के बाद रोटरी समस्तीपुर सिटी के अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, एवं आगत अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम को दिशा दी। सचिव डॉ अमृता, ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन किया। शॉल व पाग व शब्द पुष्प से अतिथियों का स्वागत करने के बाद मुख्य अतिथि चंद्रा ने प्रतिभागियों को जरूरी निर्देश व टिप्स दिये। मौके पर निदेशक प्रो मुकुंद कुमार, डॉ0रंजना, प्रदीप कुमार झा, एके मधु, ब्रजेश कुमार चुन्नू, सपना पांडे, डॉ0 कनुप्रिया, नीती कुमारी, डॉ0 ओपी शर्मा, केशव कुमार, ब्रजेश कुमार चुन्नू, डॉ0 अभिलषा सिंह, डॉ0 रति रमण झा, निरु कुमारी, निर्मला शर्मा, डॉ जी सी कर्ण, डॉ0 सी सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।
Post a Comment
Blogger Facebook