भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। रिक्शा द्वारा प्रवास के दौरान हुए विवाद को समाप्त करने सलाह देने पर नाराज पिता पुत्र ने एक युवक पर कोयता व चाकू से प्राणघातक हमला करने की घटना शांतीनगर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदअली अलीअहमद खान ( २२ निवासी .आजादनगर ) नामक पावरलूम मजदूर का भाई फैजान का गुफरान अंसारी से रिक्शा द्वारा प्रवास के दौरान विवाद हो गया था। उक्त विवाद में मोहम्मद अली ने मध्यस्थता करके विवाद समाप्त करने की सलाह दिया था।परंतु उक्त सलाह से नाराज गुफरान ने अपने भाई रिजवान ,सुलतान व पिता कासिम अंसारी आदि ने सांठगांठ कर मोहम्मद अली को रास्ते में रोककर उसके ऊपर कोयता व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर जखमी हो गया।उक्त हमले में जखमी मोहम्मद अली को उपचार के लिए मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरू है परंतु प्रकृती चिंताजनक है। हमलावर पिता पुत्र को - पुउनि.वाय.आर.अर्दालकर ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
भिवंडी। एम हुसेन। रिक्शा द्वारा प्रवास के दौरान हुए विवाद को समाप्त करने सलाह देने पर नाराज पिता पुत्र ने एक युवक पर कोयता व चाकू से प्राणघातक हमला करने की घटना शांतीनगर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदअली अलीअहमद खान ( २२ निवासी .आजादनगर ) नामक पावरलूम मजदूर का भाई फैजान का गुफरान अंसारी से रिक्शा द्वारा प्रवास के दौरान विवाद हो गया था। उक्त विवाद में मोहम्मद अली ने मध्यस्थता करके विवाद समाप्त करने की सलाह दिया था।परंतु उक्त सलाह से नाराज गुफरान ने अपने भाई रिजवान ,सुलतान व पिता कासिम अंसारी आदि ने सांठगांठ कर मोहम्मद अली को रास्ते में रोककर उसके ऊपर कोयता व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर जखमी हो गया।उक्त हमले में जखमी मोहम्मद अली को उपचार के लिए मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरू है परंतु प्रकृती चिंताजनक है। हमलावर पिता पुत्र को - पुउनि.वाय.आर.अर्दालकर ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook