Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर कोन-भरुहवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हरिहर पुत्र लखन निवासी खटौली थाना रावर्टसगंज सोनभद्र, रोहित पुत्र सुरेश निवासी खटौली (परासी) रावर्टसगंज सोनभद्र एवं प्रकाश पुत्र लालजी निवासी खटौली रावर्टसगंज सोनभद्र तीनों एक ही बाइक पर राजगढ़ क्षेत्र में किसी बारात में सम्मिलित होने आए थे। बारात से तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव खटौली सोनभद्र जा रहे थे कि बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे हरिहर पुत्र लखन 50, रोहित पुत्र सुरेश 19 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि प्रकाष बुरी तरह से घायल हो गया। रात्रि गश्त में निकले चैकी प्रभारी राजगढ़ अभय नाथ यादव ने की नजर पड़ी तो उसे घायलावस्था में तत्काल राजगढ़ सीएचसी ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक हरिहर पुत्र लखन एवं रोहित पुत्र सुरेश को चैकी प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के उनके परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई। खबर होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।






Post a Comment

Blogger