उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ मोहित मिश्रा
फतेहपुर चौरासी (उन्नाव) 27 मई। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में आज अपनी ही प्रेमिका को उसके ही घर में बन्द कमरे में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू भोंपकर खुदखुशी करने की कोशिश की। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों की स्थित देखकर थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाँव कबूलपुर मजरा समसपुर अटिया कबूलपुर निवाशी धर्मपाल व उसके परिवार के अन्य सदस्य खेत से भूसा ढो रहे थे , धर्मपाल की १५ वर्षीय पुत्री रचना, रचना की दादी महदेई, तथा पाँच वर्षीय चचेरी बहन ही घर पर थी। इस बीच रचना का प्रेमी शिवकुमार पुत्र रामविलास निवासी गढेवा थाना कोतवाली बाँगरमऊ उसके घर आ गया। बताया जाता है कि सुबह लगभग ९ बजे शिवकुमार जब घर आया था तो उसकी पहले रचना से नोक झोंक भी हुई थी। नोक झोंक के बाद शिवकुमार अपनी प्रेमिका को घर के कमरे में घसीट ले गया और अन्दर से दरवाजे की कुण्डी भी बन्द कर ली। जब खेत से वापस आये रचना के परिजनों को यह जानकारी मिली तो कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो रचना भूसे पर मृतावस्था में पड़ी मिली । मृतका के चाचा ने थाने में दी गयी सूचना में बताया कि मृतका पेट के एक तरफ चाकू मारने का निशान मिला व गर्दन पर भी उंगलियों के निसान हैं। व शिवकुमार के पेट मे चाकू लगा मिला । बताया जाता है मृतका की बुआ की ससुराल गढेवा में है जिस रिस्तेदारी के बहाने शिवकुमार यहाँ आता रहता था। चर्चा यह भी है कि शिवकुमार के यहाँ आना परिवारीजनों को अच्छा नहीं लगता था। बताया जाता है दोनों के विवाह की बात भी चली थी जिस पर रचना के परिवारी जनों ने साफ मना कर दिया था। गाँव में चर्चा यह भी है कि अपनी प्रेमिका से विवाह न होते देख आपसी झगड़े के बाद उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर स्वयं खुदखुशी करने की कोशिश की।
फतेहपुर चौरासी (उन्नाव) 27 मई। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में आज अपनी ही प्रेमिका को उसके ही घर में बन्द कमरे में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू भोंपकर खुदखुशी करने की कोशिश की। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों की स्थित देखकर थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाँव कबूलपुर मजरा समसपुर अटिया कबूलपुर निवाशी धर्मपाल व उसके परिवार के अन्य सदस्य खेत से भूसा ढो रहे थे , धर्मपाल की १५ वर्षीय पुत्री रचना, रचना की दादी महदेई, तथा पाँच वर्षीय चचेरी बहन ही घर पर थी। इस बीच रचना का प्रेमी शिवकुमार पुत्र रामविलास निवासी गढेवा थाना कोतवाली बाँगरमऊ उसके घर आ गया। बताया जाता है कि सुबह लगभग ९ बजे शिवकुमार जब घर आया था तो उसकी पहले रचना से नोक झोंक भी हुई थी। नोक झोंक के बाद शिवकुमार अपनी प्रेमिका को घर के कमरे में घसीट ले गया और अन्दर से दरवाजे की कुण्डी भी बन्द कर ली। जब खेत से वापस आये रचना के परिजनों को यह जानकारी मिली तो कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो रचना भूसे पर मृतावस्था में पड़ी मिली । मृतका के चाचा ने थाने में दी गयी सूचना में बताया कि मृतका पेट के एक तरफ चाकू मारने का निशान मिला व गर्दन पर भी उंगलियों के निसान हैं। व शिवकुमार के पेट मे चाकू लगा मिला । बताया जाता है मृतका की बुआ की ससुराल गढेवा में है जिस रिस्तेदारी के बहाने शिवकुमार यहाँ आता रहता था। चर्चा यह भी है कि शिवकुमार के यहाँ आना परिवारीजनों को अच्छा नहीं लगता था। बताया जाता है दोनों के विवाह की बात भी चली थी जिस पर रचना के परिवारी जनों ने साफ मना कर दिया था। गाँव में चर्चा यह भी है कि अपनी प्रेमिका से विवाह न होते देख आपसी झगड़े के बाद उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर स्वयं खुदखुशी करने की कोशिश की।
Post a Comment
Blogger Facebook