भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा पानी आपूर्ति विभाग द्वारा नल जोडने की मंजूर लेकर पाइप लाइन डालने के लिए अवचितपाडा स्थित रास्ते पर खोदने का काम शुरु था, जिसका विरोध करते हुए एक स्थानिक व्यक्ति द्वारा मजदूर को गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की करने की घटना घटित हुई है इस प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने इमामुद्दीन अन्सारी ( ५० निवासी . अंसारी अपार्टमेंट ,अवचितपाडा ) नामक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीद ऑर्किड सोसायटी के सामने मनपा द्वारा अधिकृत प्लंबर मोहम्मद बुरहानुद्दीन मुकबीर अली मजरबिया यह सुपरवायजर इस्माईल शेख व अन्य तीन मजदूरों के साथ नए नलजोडने के लिए रास्ता खोदने का काम कर रहे थे।उसी समय इमामुद्दीन अंसारी ने मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए नलधारक इकबाल मेहमूद के साथ धक्कामुक्की किया .
नल जोडने के लिए रास्ता खोदने वाले मजदूर के साथ गाली-गलौज व धक्कामुक्की।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा पानी आपूर्ति विभाग द्वारा नल जोडने की मंजूर लेकर पाइप लाइन डालने के लिए अवचितपाडा स्थित रास्ते पर खोदने का काम शुरु था, जिसका विरोध करते हुए एक स्थानिक व्यक्ति द्वारा मजदूर को गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की करने की घटना घटित हुई है इस प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने इमामुद्दीन अन्सारी ( ५० निवासी . अंसारी अपार्टमेंट ,अवचितपाडा ) नामक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीद ऑर्किड सोसायटी के सामने मनपा द्वारा अधिकृत प्लंबर मोहम्मद बुरहानुद्दीन मुकबीर अली मजरबिया यह सुपरवायजर इस्माईल शेख व अन्य तीन मजदूरों के साथ नए नलजोडने के लिए रास्ता खोदने का काम कर रहे थे।उसी समय इमामुद्दीन अंसारी ने मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए नलधारक इकबाल मेहमूद के साथ धक्कामुक्की किया .
Post a Comment
Blogger Facebook