Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर:- जिले के राजद नेताओ ने गोपालगंज जिला मुख्यालय से 06 km दूर N.H-85 के किनारे गोपालगंज -सिवान मार्ग पर स्थित देश की 52   शक्तिपीठों में से एक थावे मंदिर  में जाकर सिहंसिनी भवानी उर्फ थावे भवानी उर्फ रहषु भवानी के दरवार का दर्शन प्राप्त कर पूजा -अर्चना की और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में  पूजा-अर्चना कर राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव को पैरोल  मिलने पर ख़ुशी जाहिर की उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिलने की कामना माँ थावे वाली से की। मंदिर परिसर में राजद नेता ने पूजा अर्चना, आरती व हवन किया तथा लालू प्रसाद जल्द स्वस्थ्य होने तथा समाजिक सद्भाव, प्रेम, देश की एकता और अखंडता तथा देश की गंगा -यमुनी तहजीब की रक्षा के लिए  प्रार्थना कर, तदुपरांत प्रसाद वितरित की गई। पूजा-अर्चना में राजद पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संजीव कुमार राय के साथ राजद नेता विजय राय तथा बिट्टू यादव शामिल थे। राजद के राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य सह-राजद पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने कहा की सत्य परेशान हो सकता हैं, लेकिन पराजित नहीं। राजद नेता ने कहा की राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव को न्याय जरूर मिलेगी। ईश्वर व देश के संविधान और न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है की न्याय की जीत होंगी तथा जल्द ही हाई कोर्ट से राजद सुप्रीमो को जमानत मिलेगी।उन्होंने कहा की भगवान के घर देर हैं लेकिन अंधेर नहीं। एक बार पुनः 'सत्यमेव - जयते'  का नारा बुलंद होगा।

Post a Comment

Blogger