Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर:- जिले के दलसिहसराय थाना क्षेत्र के सातनपुर (पुल) एन एच-28 पर लाल रंग के बस ने मोटरसाइकल सवार पति-पत्नी की ठोकर मार दिया जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ पत्नी का सातनपुर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दलसिहसराय भेजा दिया। मृतक की पहचान जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रभात, उम्र 50 वर्ष, ग्राम + पोस्ट मुख्तियारपुर सलखन्नी, थाना दलसिहसराय, जिला समस्तीपुर का रहने वाला था। वहीँ गंभीर रूप से घायल पत्नी का नाम रेनू देवी उम्र 45 वर्ष के रूप में पहचान हुई। इस दुर्घटना में मौत के कारण एन एच 28 को घन्टो लोगों ने जाम किया। जिसकी सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने शव को देने से इंकार किया। वहीँ बीडीओ के आने पर सड़क जाम को हटाया गया और बीडीओ द्वारा 20,000 (बिस) हजार का चेक अनुदान राशि दी गई। उसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वहीँ अनियंत्रित वाहन के कारण पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, वही पत्नी जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। इस घटना की सारी जानकारी हमे मृतक के भतीजे प्रमोद कुमार, रबिन्द्र कुमार ने दी। वहीँ परिजनों को सांत्वना देने सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुचे जेडीयु के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, और पवन कुमार आदि लोग थे।

Post a Comment

Blogger