भिवंडी। एम हुसेन। ठाणे जिले के भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ताडाली स्थित पूर्व महापौर तुषार चौधरी के फार्म हाउस स्थित भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रीन चिल्ली फिल्म इंटरप्राइजेस व डाक्टर सौरभ बाबरे के सौजन्य से संपन्न हुआ, इस शिविर में 519 लोगों ने लाभ उठाया जिसमें पूरी बाडी का चेकअप कम्प्यूटर द्वारा जांच कर औषधि भी दी गई जिसमें हार्ट, डायबिटीज, क्लस्टरोल, ब्लड प्रेशर,ज्वॉइन पैन, बवासीर के साथ ही महिलाओं व बच्चों का समावेश है ।उल्लेखनीय है कि भिवंडी शहर कपडा उद्योग का मेनचेस्टर माना जाता है । यहां देश के लगभग सभी राज्यों से मजदूर आकर अपना सपरिवार जीवन निर्वाह करते हैं । मजदूर बाहुल्य शहर होने की वजह से यहां प्रशासन द्वारा समुचित उपचार की सुविधा व्यवस्था नही होने के कारण स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क उपचार सेवा देने का कार्य करते रहते हैं । शिविर का उद्घाटन पूर्व महापौर व नगरसेवक तुषार यशवंत चौधरी व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया । उक्त अवसर पर ग्रीन चिल्ली फिल्म इंटरप्राइजेस निदेशक फारूक खान, साईनाथ चौधरी , धीरज चौधरी ,साप्ताहिक सूरज लोक के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , सपा भिवंडी महिलाध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव , उत्तर यादव युवा संघ के भिवंडी जिलाध्यक्ष पी डी यादव , पत्रकार परवीन खान , कांग्रेस भिवंडी शहर उपाध्यक्ष हैदर खान , राजू अग्रवाल , भाजपा कार्यालय सचिव मोहन बल्लेवार , आशादेवी गुप्ता , दया पुजारी , संजय गुप्ता , चौडप्पा चेलापल्ली , अहमद शेख , बाबू साहब सिंह आदि उपस्थित थे ।उक्त चिकित्सा शिविर में डॉ सौरभ बाबरे, डॉ. शाहिद अंसारी , डॉ . निलेश पाटिल , डॉ . सुरेन्द्र शर्मा , डॉ तबस्सुम अंसारी तथा तौशीष शुक्ला आदि विशेष डाक्टरों की टीम का विशेष सहयोग था । उक्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व महापौर तुषार यशवंत चौधरी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है मै आशा करता हूँ कि डॉ सौरभ बाबरे की टीम भविष्य में भी उक्त प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। वहीं डॉ सौरभ बाबरे ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी के माध्यम से आज हार्ट, डायबिटीज, कैंसर व एचआईवी आदि संक्रामक बीमारियों का उपचार सफलतापूर्वक रूप से हम निरंतर कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस सफल आयोजन पर मैं सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देता हूं।
Post a Comment
Blogger Facebook