Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली से आगे मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मानकी बाई ट्रस्ट की सात दुकानों के आवंटन के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। इस आषय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने बताया है कि उन सात दुकानों के लिए जो भी इच्छुक व्यक्ति हो वह 13 अप्रैल तक निर्धारित षर्त को पूरा कर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बताया है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
पुर्नवास योजना अनुदान के लिए मांगें गए आवेदन
मीरजापुर। जिले के सभी स्वैच्छिक संस्थाओं जिनका पंजीकरण निःषक्तजन अधिनियम के तहत हुआ है वह पुर्नवास योजना अन्र्तगत अनुदान के लिए अपना अनुदान प्रस्ताव सभी अभिलेखों के साथ उपलब्ध करा दे।  जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी दिव्या षुक्ला ने बताया है कि जिले के उन सभी स्वैच्छिक संस्थाओं जिनका पंजीकरण निःषक्तजन अधिनियम के तहत हुआ है वह दिव्यांगता निवारण बचाव, उपचार, पुर्नवास योजना अन्र्तगत अनुदान के लिए अपना अनुदान प्रस्ताव जिनका पंजीकरण कम से कम दो वर्ष पुराना हो तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए योजना बजट आदि अभिलेखों सहित प्रस्ताव उपलब्ध करायें। निदेषक दिव्यांगजन सषक्तिीकरण विभाग द्वारा 20 अप्रैल तक सभी अभिलेखों को मांगा गया है। उन्होंने बताया है कि पुर्नवास योजना अन्र्तगत प्रचार-प्रसार अनुदान हेतु इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएं 15 अप्रैल तक अपनी अनुदान पत्रावली समस्त अभिलेखों के साथ उनके कार्यालय में उपलब्ध करा दें ताकि पत्रावली को परीक्षण, सत्यापनोंपरांत जिलाधिकारी को संस्तुती सहित निदेषालय को समय से प्रेषित किया जा सके।


Post a Comment

Blogger