भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। शहर के नारायण कंपाउंड में पावरलूम कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की विद्युत शॉक लगने से घटनाास्थल पर ही मृत्यु होने की घटना सोमवार राात्रि घटित हुुइ है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल बहरिक गुलाम रसूल खान ( ४८ निवासी . गैबीनगर )नामक मजदूर बिपीन शेठ के पावरलूम कारखााने में काम कर रहे थे । काम करते समय हाथ पॉवरलूम मशीन पर लगते ही जोरदार विद्युत शॉक लगा जिसकारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।उक्त मृत्यु घटना का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
भिवंडी। एम हुसेन। शहर के नारायण कंपाउंड में पावरलूम कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की विद्युत शॉक लगने से घटनाास्थल पर ही मृत्यु होने की घटना सोमवार राात्रि घटित हुुइ है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल बहरिक गुलाम रसूल खान ( ४८ निवासी . गैबीनगर )नामक मजदूर बिपीन शेठ के पावरलूम कारखााने में काम कर रहे थे । काम करते समय हाथ पॉवरलूम मशीन पर लगते ही जोरदार विद्युत शॉक लगा जिसकारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।उक्त मृत्यु घटना का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook