Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन।सरकार द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम पारित किया गया है कि आम जनता को जानकारी व न्याय मिले परंतु कुछ लोग इसका कर रहे हैं दुरूपयोग। गौरतलब है कि   भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा मनपा से जानकारी प्राप्त कर लोगों को अकारण मानसिक शोषण  कर ब्लैकमेलिंग के माध्यम से पैसा वसूली का कार्य जोरों से जारी  है. शासन के निर्देशानुसार, आरटीआई का गैर उपयोग करनें वाले अराजक तत्वों पर अंकुश लगाए जानें हेतु मनपा स्तर पर जांच कमेटी बनाया जाना बंधनकारक है. उक्त आशय की लिखितपत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू नें महापौर जावेद गुलाम  दलवी एवं मनपा  आयुक्त मनोहर हिरे को सौंपकर शहर के कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाए जानें हेतु ठाणे मनपा व पालघर मनपा की तर्ज पर भिवंडी मनपा में भी तत्काल प्रभाव से  जांच कमेटी बनाए जानें की मांग की है. उक्त अवसर  पर स्थाई समिति अध्यक्ष मो.इमरान खान, सभागृह नेता  प्रशांत लाड, कांग्रेस गट नेता हलीम अंसारी,सभापति इस्माईल रंगरेज आदि उपस्थित  थे.
ज्ञात हो कि  कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब  गुड्डू द्वारा महापौर जावेद  दलवी व आयुक्त मनोहर हिरे को दिए गए लिखितपत्र के अनुसार, भिवंडी मनपा क्षेत्र में बड़े पैमानें पर कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं का आतंक व्याप्त है।इन्होंने  गंभीर आरोप लगाया  है कि, मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से  आरटीआई कार्यकर्ताओं की मंडली पैसा वसूली करने के लिए  मनपा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे भवन निर्माण सहित अन्य समग्र कार्यों की जानकारी प्राप्त कर धनाढ्य लोगों सहित मनपा अधिकारियों को भी ब्लैकमैल किया जा रहा है । राज्य शासन के निर्देश पर ठाणे मनपा नें कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं की ज्यादती रोकने के लिए  जांच कमेटी का गठन किया है एवं पालघर जिला में उक्त रैकेट में शामिल शिवसेना नगरसेवक, भाजपा व राकांपा  के 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा विस्तृत  जांच किए जाने  के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब खान गुड्डू नें भिवंडी मनपा में भी अविलंब जांच कमेटी बनाए जानें की मांग शीर्ष अधिकारियों से की है. भिवंडी मनपा में जांच हेतु कमेटी गठित होनें की सुगबुगाहट से कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं में हडकंप मचा हुआ है।  कथित आरटीआई कार्यकर्ताओं की कुत्सित कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाये जानें हेतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के सासहसी कदम का शहरवासियों द्वारा   जोरदार स्वागत  किया जा रहा है। 

Post a Comment

Blogger