उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ मोहित मिश्रा
वृद्धा का उसके घर मे ही शव पड़ा मिला गाव वालो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पर चोटो के निशान देख लाश पोस्टमार्टम को भेजा मामला वृद्धा के द्वारा बेची गई भूमि का मामला हो सकता है पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही
कोतवाली क्षेत्र के मवई ब्रह्मनांन निवासी वृद्धा समी 65 वर्ष पत्नी टीकाराम घर मे अकेली थी गत दिवस पड़ोसी किसी काम से घर मे गए तो उसको मृत पाया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मौके पर गए तो वृद्धा के गले और शरीर पर निशान देख मामला संदिग्ध नज़र आया तब लाश पोस्मार्टम के लिए रवाना कर वृद्धा के साथ रह रही उसकी बेटी और ग्राम ओसिया निवासी दामाद सुनील से पूछताछ की सुनील के अनुसार वह वहां रहता तो है पर उस समय उसका परिवार घर मे नही था।
गाव वालो के अनुसार वृद्धा की पाँच बेटिया थी उसके पास गाव के बाहर डेढ़ बीघा भूमि थी जिसे वृद्धा ने गाव के ही व्यक्ति को बेच दिया था जो भी घटना का कारण हो सकता है क्षेत्राधिकारी कुंवर बहादुर सिंह के अनुसार मृतका के पाँच बेटी है कोई पुत्र न होने के कारण उसकी संपत्ति पुत्रियों के माध्यम से दामादों के पास जानी थी उसके द्वारा भूमि बेचने की सूचना पर परिवार के लोग भी उसके दुश्मन हो सकते है उन्होंने पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने के संकेत दिए जबकि पुलिस ने संदिग्ध परिजनों को उठाना शुरू कर दिया
वृद्धा का उसके घर मे ही शव पड़ा मिला गाव वालो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पर चोटो के निशान देख लाश पोस्टमार्टम को भेजा मामला वृद्धा के द्वारा बेची गई भूमि का मामला हो सकता है पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही
कोतवाली क्षेत्र के मवई ब्रह्मनांन निवासी वृद्धा समी 65 वर्ष पत्नी टीकाराम घर मे अकेली थी गत दिवस पड़ोसी किसी काम से घर मे गए तो उसको मृत पाया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मौके पर गए तो वृद्धा के गले और शरीर पर निशान देख मामला संदिग्ध नज़र आया तब लाश पोस्मार्टम के लिए रवाना कर वृद्धा के साथ रह रही उसकी बेटी और ग्राम ओसिया निवासी दामाद सुनील से पूछताछ की सुनील के अनुसार वह वहां रहता तो है पर उस समय उसका परिवार घर मे नही था।
गाव वालो के अनुसार वृद्धा की पाँच बेटिया थी उसके पास गाव के बाहर डेढ़ बीघा भूमि थी जिसे वृद्धा ने गाव के ही व्यक्ति को बेच दिया था जो भी घटना का कारण हो सकता है क्षेत्राधिकारी कुंवर बहादुर सिंह के अनुसार मृतका के पाँच बेटी है कोई पुत्र न होने के कारण उसकी संपत्ति पुत्रियों के माध्यम से दामादों के पास जानी थी उसके द्वारा भूमि बेचने की सूचना पर परिवार के लोग भी उसके दुश्मन हो सकते है उन्होंने पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने के संकेत दिए जबकि पुलिस ने संदिग्ध परिजनों को उठाना शुरू कर दिया
Post a Comment
Blogger Facebook