Ads (728x90)

नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान ने अदा करवाई पहली नमाज
लुधियाना,  आज यहां ब्राउन रोड पर नवनिर्माण मस्जिद-ए-अहरार का उद्घाटन पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार स.प्रितपाल सिंह, श्री ज्ञान स्थल मंदिर के अध्यक्ष जगदीश बजाज जी, हरमिंदर बेदी, चेतन पुरी, अमन कालड़ा, अतिक-उर-रहमान, कारी अल्ताफ-उर-रहमान, उवैद उर रहमान, गुलाम हसन कैसर, मनप्रीत सिंह बांगा व शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने कहा कि आज खुदा का शुक्र और खुशी का दिन है कि हम सब एक बार फिर से इस ऐतिहासिक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे है। उन्होनें कहा कि मस्जिद के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं बिना किसी भेद-भाव के यहां सबको आने की इजाजत हैं। शाही इमाम ने कहा कि पंजाब में सभी धर्मो के लोग आपस में जिस प्यार और सद्भावना के साथ रह रहे हैं उसकी मिसाल नहीं मिलती। स. प्रितपाल सिंह ने कहा कि ब्राउन रोड पर शाही इमाम जी द्वारा निर्माण करवाई गई मस्जिद एक नेक कदम है। श्री जगदीश बजाज ने कहा कि ब्राउन रोड पर सुभानी बिल्डंग से श्री ज्ञान स्थल मंदिर फिर गुरुद्वारा साहिब फिर चर्च और अब मस्जिद बनने से कौमी एकता का गुलदस्ता बन गया है। वर्णनयोग है कि आज यहां मस्जिद के निर्माण के बाद पहली नमाज मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी ने अदा करवाई, जबकि मस्जिद में सेवा निभा चुके सभी नौजवानों को सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन : मस्जिद अहरार का उद्घाटन करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान, स.प्रितपाल सिंह, जगदीश बजाज, मुहम्मद उसमान, मुहम्मद मुस्तकीम व अन्य। (दाएं) मस्जिद अहरार में पहली नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग।

Post a Comment

Blogger