Ads (728x90)

हिन्दुस्तान की आवाज सोनू उन्नाव

उन्नाव के गदन खेड़ा   शहीद सुशील कुमार के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने शहीद प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की
शहीद सुशील कुमार का आज आठवाँ बलिदान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शहीद के परिवारी जनो को प्रणाम करते हुये कहा की जो व्यक्ति देश के लिये शहीद होता है वह सदैव अमर रहता है ।जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता ।मै सदैव इस कार्यक्रम आता रहा हूं और क्षेत्रीय जनता का प्रेम और स्नेह मिलता रहा है इस लिये मुझे इस कार्यक्रम में पर आने पर अपनेपन का अहसास करता है मै क्षेत्रीय जनता सेअनुरोध करता हूँ यदि किसी को कोई परेशानी हो तो बिना किसी संकोच के आकर हमसे मिले हम उसकी समस्या का निदानअवस्य करायगे कार्य क्रम का संचालन अनुपम मिश्र ने किया और कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नबाबगंज अरुण सिंह सिद्दार्थ दीक्षित,आनन्द दीक्षित ,जंगबहादुर सिंह,पवन जायसवाल  व् क्षेत्रीय प्रधान व् क्षेत्र पंचयात सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन राकेश सिंह पूर्वप्रधान व् ग्राम प्रधान पति नन्दलाल चौधरी ने किया।

Post a Comment

Blogger