Ads (728x90)

सलमान खान को दो साल की सजा तुरंत मिली बेल

परेड में यूपी पुलिस की कई टुकड़ियां
एसडीआरएफ, एसटीएफ , पीएसी, यूपी 100 , एटीएस, सिविल पुलिस , सहित फायर विभाग शामिल
[4/5, 15:37] अ0चोधरी गुजरात: रैतिक परेड की परंपरा सालो से चली आ रही, यूपी पुलिस की गौरवशाली परेड   -- ओपी सिंह , डीजीपी
[4/5, 15:38] अ0चोधरी गुजरात: बरेली में व्यापारी को अपहरण के बाद बदमाशो के चुंगल से मुठभेड़ कर छुड़ाने प्रबल प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह को सम्मानित किया। 

2- गौतमबुद्ध नगर में अवैध असलहों के लिए नवीन अरोरा को पुलिस पदक
3- 25 जून को मुरादाबाद में दो इनामी अपराधियों को जीके गोस्वामी और उनकी टीम प्रवीण कुमार सिंह , प्रीतम पाल सिंह को वीरता पदक दिया गया।
[4/5, 15:39] अ0चोधरी गुजरात: 5- 12 दिसम्बर में कोलकाता में 4 अपराधियों को मारने वाले उमेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनोर को वीरता पदक

6- लखनऊ में अपह्रत बच्चे को छुड़ाने के लिए रामनयन सिंह को वीरता पदक दिया गया।

7- 20 जनवरी को 4 अपराधियों को मार करअपह्रत बच्चे को सकुशल छुड़ाने के लिए मानीष कुमार मिश्र को वीरता पदक

Post a Comment

Blogger