भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुुका के ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क अभाव के कारण एईडीपीएस मशीन बंद होने से सरकारी राशन दुकानदार व ग्राहकों में झगडे हो रहे हैं। इसलिए सरकारी राशन वितरण में बाधा निर्माण हो रहा है, इसलिए राशन वितरण तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए इस प्रकार की मांग रास्तभाव दुकानदार संघटना ने ज्ञापन सौंपते हुए की है।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन सस्ते राशन योजनांतर्गत भ्रष्टाचार रोकने के लिए राशन दुकानदारों को अन्न व नागरी पुरवठा मंत्रालय के माध्यम से भिवंडी तहसील के आपूर्ति विभाग द्वारा दुकानदारों को पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया है। परंतु अधिकांश स्थानों पर नेटवर्क नहीं मिलने के कारण पॉश मशीन ऑनलाईन नहीं चल रही है। इसलिए लाभार्थियों को राशन वितरित करने में बाधाएं निर्माण हो रही हैं। मशीन में पंजीकृत किए गए आधार कार्ड गलत दर्शा रहा है ।उक्त समस्याओं के कारण सस्ते राशन दुकानदार व ग्राहकों में प्रतिदिन झगडे हो रहे हैं।इसलिए आगामी दिनों में उपलब्ध राशन किस प्रकार से वितरित किया जाए ? इस बाबत दिशा निर्देश दिया जाए इस प्रकार की मांग रास्तभाव दुकान संघटना के तालुकाध्यक्ष शांताराम पाटिल,अशोक पाटिल ,गुरुनाथ शेलार ,रमेश पाटिल के नेतृत्व में आपूर्ति अधिकारी प्रकाश पाटिल के समक्ष ज्ञापन सौंप कर की है।
Post a Comment
Blogger Facebook