उन्नाव पुरवा कोतवाली के भदनांग गांव की कक्षा 9 की छात्रा गुड़िया उम्र लगभग 15 वर्ष ने दोपहर घर में लगभग 2 बजे फांसी लगा ली ,दोपहर में वह अकेली थी , घर पर 3 बहने में सबसे छोटी बहनों की शादी पहले ही चुकी ,माता का भी साया लगभग 1 वर्ष पूर्व ही उठ गया था , पिता राजकुमार उर्फ भोला मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है ,2 भाई है जिनमें एक बाहर रहकर नौकरी करता है , घटना से पहले छोटा भाई स्कूल गया था और पिता भी निजी कामों से बाहर थे , छोटा भाई जब घर खाना खाने के लिये घर में गया तो पैरों तले उसकी जमीन निकल गयी ,कोतवाली में सूचना के बाद शव को पंचनामा के बाद पी एम के लिये भेज दिया गया है
Post a Comment
Blogger Facebook