Ads (728x90)

समस्तीपुर  :  प्रखण्ड के केवस निजामत गांव स्थित योगीन्द्र विद्यालय निकेतन स्कूल में रिजल्ट के बाद अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया । इस अवसर पर गांव के  मुखिया राजीव कुमार राय ने बच्चों को पुरस्कार दिया,और सभी बच्चों को आशीर्वाद भी दिये।उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत से जो भी पढ़ेगा उसे कामयाबी अवश्य मिलेगी। मौके पर प्रधानाध्यापक  मुकेश कुमार ने कहा कि  हमारे यहाँ वर्ग नर्सरी से पाँचवीं वर्ग तक  पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था  है। सभी बच्चों के प्रोत्साहन के लिए चॉकलेट भी बाँटी गई । मौके पर नूर मो0, डॉ0 चन्द्रशेखर प्रसाद,के.डी. सर ,कृष्ण कुमार,रिंकी कुमारी,बीना कुमारी,मनोज कुमार राय,  डॉ जगदेव राय,वहीदा खानम,आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Blogger