Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी   शहर के शास्त्रीनगर ,आसबीबी रोड स्थित  चार मंजिला रहिवासी  इमारत में  टोरेंट  पॉवर कंपनी के  बॉक्स की वेल्डिंग तोडकर शीध्र रूप से अवैध रूप से बिजली आपूर्ति करते हुए  बिजली  चोरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद  एक बिल्डर के  विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने  फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रियाज मुनीर खान ( ५२ ) नामक बिल्डर फ्रॅंक अस्पताल के पीछे रहिवासी  इमारत में  चोरी की बिजली आपूर्ति कर रहा था। टोरेंट पॉवर कंपनी  प्रशासन के  दक्षता पथक द्वारा   जांच की गई तो उक्त प्रकार से बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया। जिसके अनुसार   बिल्डर रियाज खान के विरुद्ध  विद्युत अधिनियम २००३ की कलम १३८ अन्वये पुलिस स्टेशन ने  फौजदारी का मामला दर्ज  कर लिया है।  

Post a Comment

Blogger