Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के उन उद्यमियों के लिए प्रसन्नता भरी खबर है खासकर जो हस्तषिल्प, निर्यात कारोबार से जुडे हुए हैं। उनके उत्पादों की प्रदर्षनी लगाने के लिए प्रदेष की राजधानी में लखनऊ एक्सपोमार्ट, 8 कैंट रोड, कैसरबाग में स्थायी, अस्थायी प्रदर्षन कक्ष, स्टाल उपलब्ध हैं। जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मीरजापुर ने बताया है कि इच्छुक उद्यमीं हस्तषिल्पी, निर्यातक उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकता है।



Post a Comment

Blogger