मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। हलिया विकास खंड़ के देवहट ग्राम पंचायत स्थित लहुरियादह गांव में मीरजापुर-रीवा मार्ग पर 6 माह पूर्व ट्रक के धक्के से 8 बिजली के खंम्भे टूट कर गिर गये। जिससे एक हजार की जनसंख्या के गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प होने से अंधेरा छाया हुआ है। जिससे सर्वाधिक परेषानी बच्चों की पढ़ाई को लेकर हो रही है। दूसरी ओर छोटे मोटे व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है वहीं लोगों को अंधेरे में रात गंुजारा पड़ रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता विधुत हौसला प्रसाद तिवारी का कहना हैं कि स्टीमेट भेजा गया हैं बजट आने पर टूटे खंभे को बदल कर गांव मे बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
मीरजापुर। हलिया विकास खंड़ के देवहट ग्राम पंचायत स्थित लहुरियादह गांव में मीरजापुर-रीवा मार्ग पर 6 माह पूर्व ट्रक के धक्के से 8 बिजली के खंम्भे टूट कर गिर गये। जिससे एक हजार की जनसंख्या के गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प होने से अंधेरा छाया हुआ है। जिससे सर्वाधिक परेषानी बच्चों की पढ़ाई को लेकर हो रही है। दूसरी ओर छोटे मोटे व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है वहीं लोगों को अंधेरे में रात गंुजारा पड़ रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता विधुत हौसला प्रसाद तिवारी का कहना हैं कि स्टीमेट भेजा गया हैं बजट आने पर टूटे खंभे को बदल कर गांव मे बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
Post a Comment
Blogger Facebook