पूर्व सूचनानुसार मानदेय और स्थाईकरण आदि की मांग को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की भाकपा माले एवं इनौस ने निंदा की है।भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक मौन जुलूस निकाले थे।उनके प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन को वार्ता करना चाहिए लेकिन पुलिस द्वारा लाठी चलवाना जन विरोधी कदम है।उन्होंने कहा कि बगैर महिला पुलिस के महिला को पिटवाना धोर निंदनीय है।उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से घटना की जाँच कर दोषि पुलिस पर कारबाई,रक्षा दल के सदस्यों से वार्ता कर अपने स्तर से जायज मांगों को पूरा बाकी मांग संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को भेजने अन्यथा रक्षा दल के पक्ष में आंदोलन करने की घोषणा की।
Post a Comment
Blogger Facebook