राजगढ़ (अलवर) 30 अप्रैल। कस्बे के बारलाबास मौहल्ले में स्थित सन्त कबीर सत्संग भवन में पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। जुगनू तम्बोली ने बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की राजगढ़ शहर की अध्यक्षा इंद्रा देवी को नियुक्त किया गया एवं अध्यक्ष बनने पर वाल्मीकि समाज की ओर से स्वागत किया गया। वही इंद्रा देवी ने इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी नियुक्त की। कार्यकारिणी में सरोज देवी, अनिता देवी-मुख्य सलाहकार, निर्मला देवी, ज्ञान देवी-उपकोषाध्यक्ष, सुनीता देवी-उपसंगठन मंत्री, सुनीता-उपकार्यालय मंत्री, नरेश कुमार डागोरिया-कार्यालय मंत्री, आशा देवी, दुर्गाप्रसाद-प्रवक्ता, गोपाल सारसर, इन्द्रराज निदानिया-संरक्षक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिले से पूरण धामोनिया, बंशीलाल, चन्द्रशेखर सहित वाल्मीकि समाज के लोग व संघ के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook