समस्तीपुर-बिहार में कइ जगह पर दो समुदायक के बीच हुए दंगे में हुइ क्षति को पुर्ति के लिये बिहार सरकार के द्वारा उन जिले को क्षतिपूर्ति राशि देने का काम की है। उन जिलो में समस्तीपुर के रोसङ़ा में भी 25 मार्च को दो समुदायक के बीच क्षरप में मस्जिद सहित कुछ अन्य जगहो पर क्षङ़प होने की बात बतायी गयी है। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने समस्तीपुर को दो लाख 13 हजार की राशि भेजने का काम की है। रोसरा एस डी ओ कुंंद कमार ने बताया कि यह राशि मस्जिद में हुइ क्षति के लिए आनेवाला है वही भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने बताया कि जिस जगह पर मंदिर का क्षति होता है उस जगह पर सरकार क्षति की राशि क्यो नही देती है। ऐसे इस पहल के लिए बिहार सरकार बधाइ का पात्र है।
Post a Comment
Blogger Facebook