Ads (728x90)

-शौचालय के प्रयोग से होगी गांव की स्वच्छता, घर घर समझायेगी टीम

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी



मीरजापुर। जिले के विकास खंड पटेहरा सभागार में मंगलवार को पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन सीएलटीएस विधि का 53 स्वच्छाग्रहियों को जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के स्वछताग्राही टीम को ओडीएफ गांव की स्वच्छता के लिए शौचालय के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। एसआरजी खंड ग्रुप की टीम में प्रेरक राजकुमार शर्मा, बीसी मोहसिनखां, कीर्ति दूबे, राजेन्द्र बाल्मीकि, चंदन बर्मा, रेखा मौर्या, एडीओ पंचायत अशोक दूबे ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, संतोष विश्वकर्मा, मंजन देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger