Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी ।एम हुसेन। शहर में  मजदूरी का काम  कर जीवन यापन करने वाले  मजदूर ने अपने घर में ही  गले में फंदा लगाकर  आत्महत्या करने की  घटना टेमघर येथे घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के  संतलाल अमृतलाल जैस्वाल ( ४८ ) नामक मजदूर पूर्व  सात महीने से  टेमघर स्थित किराए की  खोली लेकर रहते थे ।उनकी कुछ दिनों से  प्रकृती खराब थी। बीमारी से तंग आकर  आत्महत्या कर ली है इस प्रकार की प्रतिक्रिया घर मालिक ने  व्यक्त की है।उक्त  आत्महत्या का मामला  शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय एस. आर. शेख कर रहे हैं। .
 

Post a Comment

Blogger