भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी कल्याण रोड स्थित मंगल मूर्ति मैरिज गार्डन सोना देवी कांप्लेक्स दांडेकर कंपनी के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के समापन समारोह के अवसर पर संत दर्शन तथा भंडारा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 10,000 से अधिक भक्त शामिल होकर संत दर्शन करने के साथ महा प्रसाद ग्रहण किया। बतादें कि मंगल मूर्ति मैरिज गार्डन ग्राउंड पर गत 25 मार्च 2018 से 3 अप्रैल 2018 तक श्रीमद् भागवत सत्संग समारोह का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भारी संख्या में महिला व पुरुष सपरिवार एकत्रित होकर श्री परम पूज्य परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज (काशी) का दिव्य प्रवचन व श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया जो परंपरागत पूर्व 18 वर्षों से निरंतर जारी है ।अंतिम दिन में दीक्षा ग्रहण समारोह के बाद पवित्र यज्ञ किया गया। यज्ञ के बाद महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर संत के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी थी। इस बड़े आयोजन में आत्म प्रकाश जन कल्याण सत्संग समिति भिवंडी के अध्यक्ष संजय पाटिल ,बाबाजी गुप्ता, रामनारायण सोनी, ओम प्रकाश चौबे, नंदलाल केसरवानी, डॉक्टर जयराम गुप्ता, कृष्ण चंद्र जायसवाल, दीपक पाटिल, माणिकचंद तिवारी, राम प्रकाश चौधरी, बनारसी लाल केसरवानी ,नरसी भाई पटेल आदि ने कड़ा परिश्रम कर भागवत कथा तथा महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न कराया।
Post a Comment
Blogger Facebook