भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। ठाणे,कल्याण ,डोंबिवली क्षेत्रों में जानलेवा यातायात बाधित खत्म करने के लिए राज्य शासन ने माणकोली ,डोंबिवली-मोठागाव-ठाकुर्ली इस प्रकार नया रास्ता एमएमआरडीए के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है। उक्त रास्ते का भूमिपूजन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शुभहस्तों संपन्न हुआ है। इसके लिए शासन ने भूसंपादन का काम भी शुरू कर दिया है। परंंतु उक्त राास्ते में बाधित होने वाले किसानों को शासन द्वाराा भूखंड का योग्य मुआवजा बाजारभाव जब तक नहीं दिया जाएगा उस समय तक भूूखंड को हाथ नहीं लगाने देंगे इस प्रकार की चेतावनी प्रकल्प बाधित शेतकरी संघटना ने दी है।उक्त प्रकार की जानकारी शेतकरी संघटना के संयोजक व अध्यक्ष ऍडवोकेट.भारद्वाज चौधरी ने दी है। उक्त प्रकार की चेतावनी से प्रस्तावित रास्ते का काम बाधाा पडने की शंका निर्माण हो रही है। .जनता से शीघ्र रूप से खरीदारी प्रक्रिया के माध्यम से प्रकल्पग्रस्त किसानों को शासन द्वारा निर्धधारित की गई भूखंड की दर मान्य नहीं व जब तक किसानों बंधुओं की मांग प्रमाणे मुुआवजा नहीं मिल जाता उस समय तक शासन के भूसंपादन प्रक्रिया को किसान बंधु संघटना के माध्ययम से तीव्र विरोध जारी रहेगा। उक्त प्रकार की चेतावनी भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ.संतोष थिटे को संघटना के माध्ययम से दिए गए ज्ञापन में दी है। उक्त शिष्टमंडल में प्रकल्प बाधित शेतकरी संघटना के संयोजक व अध्यक्ष ऍड.भारद्वाज चौधरी, दापोडे ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच गजानन पाटिल,सुरई ग्राम पंंचायत के पूर्व सरपंच शकुंतला पाटिल,संघटना के सचिव रजनीकांत माली,सुरेश पाटिल,बजरंग माली,बंडू माली,संकेत पाटिल आदि सहित क्षेत्र के प्रकल्पग्रस्त किसान भारी संख्या में उपस्थित थे। .
भिवंडी। ठाणे,कल्याण ,डोंबिवली क्षेत्रों में जानलेवा यातायात बाधित खत्म करने के लिए राज्य शासन ने माणकोली ,डोंबिवली-मोठागाव-ठाकुर्ली इस प्रकार नया रास्ता एमएमआरडीए के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है। उक्त रास्ते का भूमिपूजन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शुभहस्तों संपन्न हुआ है। इसके लिए शासन ने भूसंपादन का काम भी शुरू कर दिया है। परंंतु उक्त राास्ते में बाधित होने वाले किसानों को शासन द्वाराा भूखंड का योग्य मुआवजा बाजारभाव जब तक नहीं दिया जाएगा उस समय तक भूूखंड को हाथ नहीं लगाने देंगे इस प्रकार की चेतावनी प्रकल्प बाधित शेतकरी संघटना ने दी है।उक्त प्रकार की जानकारी शेतकरी संघटना के संयोजक व अध्यक्ष ऍडवोकेट.भारद्वाज चौधरी ने दी है। उक्त प्रकार की चेतावनी से प्रस्तावित रास्ते का काम बाधाा पडने की शंका निर्माण हो रही है। .जनता से शीघ्र रूप से खरीदारी प्रक्रिया के माध्यम से प्रकल्पग्रस्त किसानों को शासन द्वारा निर्धधारित की गई भूखंड की दर मान्य नहीं व जब तक किसानों बंधुओं की मांग प्रमाणे मुुआवजा नहीं मिल जाता उस समय तक शासन के भूसंपादन प्रक्रिया को किसान बंधु संघटना के माध्ययम से तीव्र विरोध जारी रहेगा। उक्त प्रकार की चेतावनी भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ.संतोष थिटे को संघटना के माध्ययम से दिए गए ज्ञापन में दी है। उक्त शिष्टमंडल में प्रकल्प बाधित शेतकरी संघटना के संयोजक व अध्यक्ष ऍड.भारद्वाज चौधरी, दापोडे ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच गजानन पाटिल,सुरई ग्राम पंंचायत के पूर्व सरपंच शकुंतला पाटिल,संघटना के सचिव रजनीकांत माली,सुरेश पाटिल,बजरंग माली,बंडू माली,संकेत पाटिल आदि सहित क्षेत्र के प्रकल्पग्रस्त किसान भारी संख्या में उपस्थित थे। .
Post a Comment
Blogger Facebook