भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। कल्याण रोड पर गोवे टोलनाका स्थित मारुती शोरूम से दो कर्मचारियों ने एक मारुती विटारा ब्रेझा कारची परस्पर विक्री करने की घटना घटित हुई है।उक्त कार चोरी प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल जाधव व अतुल नगरकर यह दोनों सांठगांठ कर प्रकाश ऑटो मारुती कार शोरूम से ९ लाख ४८ हजार रुपये कीमत की लाल काले रंग की विटारा ब्रेझा कार परस्पर चोरी कर विक्री किया है । उक्त चोरी प्रकरण शोरूम मालिक महेश प्रकाश आहुजा के संज्ञान में आते ही उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन में उक्त दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच एएसआय वामन सूर्यवंशी कर रहे हैं।
भिवंडी। कल्याण रोड पर गोवे टोलनाका स्थित मारुती शोरूम से दो कर्मचारियों ने एक मारुती विटारा ब्रेझा कारची परस्पर विक्री करने की घटना घटित हुई है।उक्त कार चोरी प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल जाधव व अतुल नगरकर यह दोनों सांठगांठ कर प्रकाश ऑटो मारुती कार शोरूम से ९ लाख ४८ हजार रुपये कीमत की लाल काले रंग की विटारा ब्रेझा कार परस्पर चोरी कर विक्री किया है । उक्त चोरी प्रकरण शोरूम मालिक महेश प्रकाश आहुजा के संज्ञान में आते ही उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन में उक्त दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच एएसआय वामन सूर्यवंशी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook