Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत ईट भट्टी पर मजदूरी करने वाले मजदूर द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा देने वाली छात्रा को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार होने की घटना जुलाईपाडा,पारिवली स्थित घटित हुई है।उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल नरेश पाटील (१६ ) नामक यह छात्रा अनगांव स्थित हााईस्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।जो हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी है, स्कूल जाते आते समय छात्रा की पहचान अजय बाकू धोदडे ( २३ निवासी . आमगांव ,ता.वाडा ) ईट भट्टी पर काम करने वाले मजदूर हो गई थी।ईट भट्टी मजदूर छात्रा को अनेक प्रकार का लालच दिखाकर ३ अप्रैल को बहला फुसला कर उसे उसके घर से लेकर फरार हो गया है।उक्त प्रकरण में छात्रा की मां निशा नरेश पाटिल ने अजय धोदडे के विरुद्ध तालुका पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज करााय है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि वैभव देशपांडे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger