उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ रिपोर्ट मोहित मिश्रा
मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से हो रही साइकिले चोरी मियागंज स्वास्थ्य केंद्र में दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं और अपनी साइकिल स्वास्थ केंद्र परिसर में खड़ी कर देते हैं परिसर में सी सी टीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन केवल दिखवे के लियर कभी चलते नहीं है ।
स्वास्थ्य केंद्र में हो रही ताबड़तोड़ साइकिल चोरी और पुलिस प्रशासन मौन है आज सुबह तीयर गांव के राम कुमार पुत्र राम प्रसाद अपने गांव से पड़ोसी की साइकिल मांग करके मियागंज स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने आया था पर चोरों ने उसकी साईकल पार कर दी।
स्वास्थ केंद्र परिसर में इकट्ठा मरीजो ने बताया कि यहाँ साईकिल पिछले कई महीनों से चोरी हो रही है लेकिन आज तक चोर पकड़ा नही जा सका।
Post a Comment
Blogger Facebook