।
- पालघर जिले के वसई मानिकपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है ।जो डॉक्टर बन कर दुकानो में बड़ी बारीकी से ठगी करता था ।पर मानिकपुर पुलिस ने इस शातिर ठग को CCTV कैमरे के जरिये गिरफ्तार किया है। ये आरोपी का एक किडनी नही है ।और हार्ड का मरीज है ।इसके पास से पुलिस ने 170 ग्राम सोना बरामद किया है । करीब 3 से 4 दुकान दारो को इसने चुना लगाया था ।
पुलिस और दुकान मालिक की माने तो ये काबिस कुमार अग्रवाल पेसे से ही ठग है ।ये दुकानदार को अपने झांसे में लेकर कहता था ।कि मै बड़ा डॉक्टर हु मेरी शादी है। गहने हमको घरवालों को दिखना है ।थोड़ा पैसा लेलो और चलो हमारे घर पर में पैसे लाया नही हु ।घर पर पैसे देता हूं और भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो जाता था । पर मानिकपुर ने सीसीटीवी के जरिये इसको खोज निकला अब पुलिस ये पता करने में जुटी है ।कि ये अभी तक और कितने ठगी किया है ।ओर कहा कहा किया है उसका पता पुलिस कर रही है। फिलहाल ये आरोपी विरार का रहने वाला है
Post a Comment
Blogger Facebook