बहराइच,हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा
बाबागंज : बहराइच। ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज में ब्लाक बाबागंज के उत्तर तालाब गाटा संख्या 556 व डिपो उ0 प्र0 वन निगम बाबागंज के पश्चिम तालाब गाटा संख्या 581 है, जो जिलाधिकारी महोदय के नक्शा नजरी में स्थित है। उक्त तालाब को गाँव के ही दबंग व्यक्तियों के द्वारा पाटकर मकान बनाया जा रहा है। गाटा संख्या 556 ब्लाक बाबागंज तथा पशु अस्पताल बाबागंज से मिला हुआ है तथा खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय को जाने वाला रास्ता उक्त तालाब ( गाटा संख्या 556 ) से मिला हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी उसी रास्ते से रोज आते जाते है। खण्ड विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय के सामने के तालाब को पाटकर दबंगो द्वारा मकान बनाया जा रहा है, और खंड विकास अधिकारी महोदय दबंगो के ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही करने से कतरा रहे है। दबंग ऐलानिया तौर पर कहते है कि हम लोगो ने विभागीय अधिकारियों को मिला लिया है, मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। उक्त तालाब को पाटने से बाबागंज बाजार का गंदा पानी बाजार में ही भरा रहता है, जिससे बाजार के सभी आम जन को आने जाने में तथा डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर जैसी गंभीर व घातक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा मवेशियों को भी पानी की खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उक्त तालाब के पाटे जाने से मवेशियों ( गायों ) प्यास से मरने के कगार पर है।
बाबागंज : बहराइच। ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज में ब्लाक बाबागंज के उत्तर तालाब गाटा संख्या 556 व डिपो उ0 प्र0 वन निगम बाबागंज के पश्चिम तालाब गाटा संख्या 581 है, जो जिलाधिकारी महोदय के नक्शा नजरी में स्थित है। उक्त तालाब को गाँव के ही दबंग व्यक्तियों के द्वारा पाटकर मकान बनाया जा रहा है। गाटा संख्या 556 ब्लाक बाबागंज तथा पशु अस्पताल बाबागंज से मिला हुआ है तथा खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय को जाने वाला रास्ता उक्त तालाब ( गाटा संख्या 556 ) से मिला हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी उसी रास्ते से रोज आते जाते है। खण्ड विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय के सामने के तालाब को पाटकर दबंगो द्वारा मकान बनाया जा रहा है, और खंड विकास अधिकारी महोदय दबंगो के ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही करने से कतरा रहे है। दबंग ऐलानिया तौर पर कहते है कि हम लोगो ने विभागीय अधिकारियों को मिला लिया है, मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। उक्त तालाब को पाटने से बाबागंज बाजार का गंदा पानी बाजार में ही भरा रहता है, जिससे बाजार के सभी आम जन को आने जाने में तथा डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर जैसी गंभीर व घातक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा मवेशियों को भी पानी की खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उक्त तालाब के पाटे जाने से मवेशियों ( गायों ) प्यास से मरने के कगार पर है।
Post a Comment
Blogger Facebook