Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

 अचलगंज क्षेत्र के पाडेनखेड़ा माजरा पड़री गांव में गुरुवार रात घर के बाहर सो रही युवती पर तेजाब फेंक दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव की संजू देवी (20) पुत्री अमरनाथ रात घर के बाहर तखत पर सो रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उस पर तेजाब फेंककर भाग निकले। युवती को लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती का नवरात्र व्रत चल रहा था। मोके पर एसपी पुष्पाजंलि अस्पताल भी पहंची

Post a Comment

Blogger