भिवंडी। शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति क्र.१ अंतर्गत कॅबीन १२ में महिला सफाई कामगार सुमित्रा कबीर तरे नामक महिला को साफसफाई कारण वश गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दिए जाने की घटना सोमवार सुबह घटित हुई है। भिवंडी मनपा क्षेत्र में स्वच्छ भारत आभियान अंतर्गत स्वच्छता का काम युद्ध स्तर पर शुरु है। उक्त साफसफाई काम करने के लिए तरे यह गायत्री नगर क्षेत्र में सुबह ११ बजे काम रही थी उसी समय पापा मुल्ला ने साफसफाई को लेकर गाली-गलौज व दमदाटी कर मारने की धमकी दी। जिस कारण भयभीत हुई सुमित्रा तरे ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।
मनपा महिला कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी
भिवंडी। शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति क्र.१ अंतर्गत कॅबीन १२ में महिला सफाई कामगार सुमित्रा कबीर तरे नामक महिला को साफसफाई कारण वश गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दिए जाने की घटना सोमवार सुबह घटित हुई है। भिवंडी मनपा क्षेत्र में स्वच्छ भारत आभियान अंतर्गत स्वच्छता का काम युद्ध स्तर पर शुरु है। उक्त साफसफाई काम करने के लिए तरे यह गायत्री नगर क्षेत्र में सुबह ११ बजे काम रही थी उसी समय पापा मुल्ला ने साफसफाई को लेकर गाली-गलौज व दमदाटी कर मारने की धमकी दी। जिस कारण भयभीत हुई सुमित्रा तरे ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।
Post a Comment
Blogger Facebook