Ads (728x90)

भिवंड़ी।एम हुसेन। भिवंडी मनपा की निष्क्रियता के कारण व तत्कालीन मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे की मनमानी के पश्चात शहर की जनता आज भी नागरी सुविधाओं से वंचित है। उक्त संदर्भ में प्रभाग क्रमांक 5 ए के नगरसेवक मलिक नजीर मोमिन ने मनपा प्रशासन की निष्क्रियता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तत्कालीन मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के कार्यकाल में उनके द्वारा बड़े बड़े दावे किए गए थे कि शहर में सब कुछ ठीक है और शहर वासियों को पूर्ण रूप से नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए हमारे पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैलेंस है परंतु यह सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। गौरतलब है कि तत्कालीन मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे द्वारा दावा किया गया था कि मनपा प्रशासन के पास धन का अभाव नहीं है।  मैं जानना चाहता हूं कि जब हमारे पास 100 करोड़ रुपये से अधिक बैलेंस है तो स्टेम वॉटर डिस्ट्रिब्यूशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी.  प्रा. लिमिटेड का भिवंडी मनपा के ऊपर 95,97,93,602/रूपया का बकाया कैसे हो गया, यह केवल एक विभाग का बकाया है इसके अलावा ठेकेदार आदि का भी सैकड़ों करोड रूपया मनपा के ऊपर कैसे बकाया है जो शहर वासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बतादें कि आज भीषण गर्मी के मौसम में मनपा प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर जनता को सूचित किया है कि मनपा प्रशासन के ऊपर स्टेम वॉटर कॉ. प्रा. लि. का लगभग 96 करोड़ रुपये का बकाया है जिसकारण स्टेम वॉटर  कंपनी द्वारा पानी आपूर्ति में कमी की जा रही है। इसलिए शहर वासियों को पानी की आपूर्ति में सप्ताह में 36 घंटे की कटौती की गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि कहां गए तत्कालीन मनपा आयुक्त के कार्यकाल में जमा हुए 100 करोड़ रुपए, जबकि नागरी सुविधाओं के लिए  नियमानुसार  आम लोगों को मनपा द्वारा पीने के पानी की कटौती नहीं की जासकती। 

Post a Comment

Blogger