बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर डी तिवारी
नबाबगंज बहराइच ब्लॉक नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा सेमरा में सरकारी विद्यालय में नियुक्त आंगनबाड़ी दीपा श्रीवास्तव निवासी ग्राम अबधूतगाँव और रामनगर सेमरा के मजरा अँटहवा में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री मौजूद मीना श्रीवास्तव ने बाल पोषाहार को बना दिया पशुओं का आहार आंगनबाड़ी का कहना है की तुम लोग ज्यादा से ज्यादा सीडीपीओ से कहोगे या फिर जिला तक जब सब लोग नीचे से ऊपर तक पैसा लेते हैं तो वह हमारा क्या करेंगे जो दिल मे आए वो करो दिल खोलकर कंप्लेंट करो आत्मा को संतुष्टि मिल जाएगी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को इन लोगों ने तरसा दिया चुटकी चुटकी पोषाहार को जो भी सामग्री बच्चों को वितरण के लिए आती है बेखौफ उसकी दुगनी कीमत लेकर के मार्केट में बेच दिया जाता हैं इस बात की शिकायत नीचे से ऊपर तक आला अधिकारियों को की गई लेकिन इस समय की सरकार में भ्रष्ट कर्मचारी सिर्फ नोटों की चमक समझते हैं गरीब जनता की आवाज से कोई लेना देना नहीं है उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं सिर्फ कागज फॉर्मेलिटी पूरी नजर आनी चाहिए समझ लीजिए सही सही काम कर रही है जबकि इस संबंध में गर्भवती महिला अपने पति के साथ आंगनवाड़ी के सामने पहुंची और बाल पोषाहार के लिए उसने अपील की तो वहां से उसे भगा दिया और गर्भवती महिला के पेट में 7 महीने का शिशु पल रहा है और आज तक उसे पोषाहार नहीं मिला है वीडियो बयान खबर के साथ संगलन है लेकिन भ्रष्ट कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ जनता समझ सकती है अगर Dabangg अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी जनता खबरें जनहित में जारी
नबाबगंज बहराइच ब्लॉक नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा सेमरा में सरकारी विद्यालय में नियुक्त आंगनबाड़ी दीपा श्रीवास्तव निवासी ग्राम अबधूतगाँव और रामनगर सेमरा के मजरा अँटहवा में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री मौजूद मीना श्रीवास्तव ने बाल पोषाहार को बना दिया पशुओं का आहार आंगनबाड़ी का कहना है की तुम लोग ज्यादा से ज्यादा सीडीपीओ से कहोगे या फिर जिला तक जब सब लोग नीचे से ऊपर तक पैसा लेते हैं तो वह हमारा क्या करेंगे जो दिल मे आए वो करो दिल खोलकर कंप्लेंट करो आत्मा को संतुष्टि मिल जाएगी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को इन लोगों ने तरसा दिया चुटकी चुटकी पोषाहार को जो भी सामग्री बच्चों को वितरण के लिए आती है बेखौफ उसकी दुगनी कीमत लेकर के मार्केट में बेच दिया जाता हैं इस बात की शिकायत नीचे से ऊपर तक आला अधिकारियों को की गई लेकिन इस समय की सरकार में भ्रष्ट कर्मचारी सिर्फ नोटों की चमक समझते हैं गरीब जनता की आवाज से कोई लेना देना नहीं है उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं सिर्फ कागज फॉर्मेलिटी पूरी नजर आनी चाहिए समझ लीजिए सही सही काम कर रही है जबकि इस संबंध में गर्भवती महिला अपने पति के साथ आंगनवाड़ी के सामने पहुंची और बाल पोषाहार के लिए उसने अपील की तो वहां से उसे भगा दिया और गर्भवती महिला के पेट में 7 महीने का शिशु पल रहा है और आज तक उसे पोषाहार नहीं मिला है वीडियो बयान खबर के साथ संगलन है लेकिन भ्रष्ट कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ जनता समझ सकती है अगर Dabangg अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी जनता खबरें जनहित में जारी
Post a Comment
Blogger Facebook