समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
पटना :बिहार दिवस नहीं ,लूट दिवस 22 मार्च से मनाया जाएगा. संपूर्ण बिहार अराजकता, अपराहन ,लूट ,भ्रष्टाचार एवं भुखमरी के दौर से गुजर रहा है. वही राज्य सरकार बिहार दिवस के नाम पर लूटदिवस मना रही है .आज शाम बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार दिवस पर करीबन ₹3 करोड़ खर्च होंग.वहीं राज्य के 38जिलों के जिला अधिकारियों को 3-3 लाख रूपये बिहार दिवस के लिए आवटन किए गए हैं .जबकि इलाज के अस्पतालों में दवा की अभाव ,शिक्षकों के कई महीनों से वेतन नहीं दिए जा रहे हैं .कोई भी काम नहीं हो रहा है ,जिसमें मंत्रियों के अवैध लाभ पहुंच सके वैसे ही काल चल रहे हैं वैसे ही कार्य चल रहे हैं. संपूर्ण बिहार मैं विकास काम ठप हो गए हो चुका है
पटना :बिहार दिवस नहीं ,लूट दिवस 22 मार्च से मनाया जाएगा. संपूर्ण बिहार अराजकता, अपराहन ,लूट ,भ्रष्टाचार एवं भुखमरी के दौर से गुजर रहा है. वही राज्य सरकार बिहार दिवस के नाम पर लूटदिवस मना रही है .आज शाम बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार दिवस पर करीबन ₹3 करोड़ खर्च होंग.वहीं राज्य के 38जिलों के जिला अधिकारियों को 3-3 लाख रूपये बिहार दिवस के लिए आवटन किए गए हैं .जबकि इलाज के अस्पतालों में दवा की अभाव ,शिक्षकों के कई महीनों से वेतन नहीं दिए जा रहे हैं .कोई भी काम नहीं हो रहा है ,जिसमें मंत्रियों के अवैध लाभ पहुंच सके वैसे ही काल चल रहे हैं वैसे ही कार्य चल रहे हैं. संपूर्ण बिहार मैं विकास काम ठप हो गए हो चुका है
Post a Comment
Blogger Facebook