भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर क्षेत्र अंतर्गत वराल देवी मंदिर परिसर में पंचमुखी हनुमान मंदिर है। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में इस मंदिर में 41 दिन का माला धारण कर उपवास किया जाता है। इस धार्मिक उत्सव के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी धार्मिक आयोजन में भिवंडी के चार भक्त चंचु अशोक स्वामी, दसारी संतोष ,आड़ेप कैलाश ,श्यामपुरा तुलसीदास ने भिवंडी से तेलंगाना राज्य के कोंडाकट्टू के मंदिर जाकर 880 किलोमीटर पदयात्रा कर मंदिर में भगवान का दर्शन किया और वापस भिवंडी आए ।जिन्हें मंदिर प्रांगण में भगवा देकर मंदिर के मुख्य सलाहकार तथा भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी तथा पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष राम साका, गुरु स्वामी, लक्ष्मण चाटला ने उनका सम्मान किया। उक्त अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि कष्ट के सिवाय आनंद नहीं मिलता युवकों द्वारा त्याग पूर्ण भक्ति का सम्मान किया जाता है। आनंद क्षणभंगुर होता है, त्याग कर गौरवपूर्ण संकल्प यात्रा करने वाले युवकों का सम्मान किया जाता है। हनुमान जयंती के बाद इन चारों भक्तों को अच्छी कंपनी के कीमती बूट भेंट दिए जाएंगे। इस संकल्प यात्रा के अवसर पर सत्यनारायण महापूजा तथा महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी मेटापल्ली ,गोवर्धन, कृष्णा रापेल्ली, गंगी शेट्टी संतोष, वाले श्रीनिवास, चीप्पा सतीश सहित आदि कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया।
भिवंडी। शहर क्षेत्र अंतर्गत वराल देवी मंदिर परिसर में पंचमुखी हनुमान मंदिर है। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में इस मंदिर में 41 दिन का माला धारण कर उपवास किया जाता है। इस धार्मिक उत्सव के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी धार्मिक आयोजन में भिवंडी के चार भक्त चंचु अशोक स्वामी, दसारी संतोष ,आड़ेप कैलाश ,श्यामपुरा तुलसीदास ने भिवंडी से तेलंगाना राज्य के कोंडाकट्टू के मंदिर जाकर 880 किलोमीटर पदयात्रा कर मंदिर में भगवान का दर्शन किया और वापस भिवंडी आए ।जिन्हें मंदिर प्रांगण में भगवा देकर मंदिर के मुख्य सलाहकार तथा भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी तथा पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष राम साका, गुरु स्वामी, लक्ष्मण चाटला ने उनका सम्मान किया। उक्त अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि कष्ट के सिवाय आनंद नहीं मिलता युवकों द्वारा त्याग पूर्ण भक्ति का सम्मान किया जाता है। आनंद क्षणभंगुर होता है, त्याग कर गौरवपूर्ण संकल्प यात्रा करने वाले युवकों का सम्मान किया जाता है। हनुमान जयंती के बाद इन चारों भक्तों को अच्छी कंपनी के कीमती बूट भेंट दिए जाएंगे। इस संकल्प यात्रा के अवसर पर सत्यनारायण महापूजा तथा महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी मेटापल्ली ,गोवर्धन, कृष्णा रापेल्ली, गंगी शेट्टी संतोष, वाले श्रीनिवास, चीप्पा सतीश सहित आदि कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया।
Post a Comment
Blogger Facebook